कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं, अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के दिए निर्देश

March 17, 2025 Off By NN Express

जनदर्शन में आज कुल 40 आवेदन हुए प्राप्त

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 40 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

आज जनदर्शन में तहसील जांजगीर के ग्राम पंचायत तेन्दुभांठा निवासी संतोष कुमार साहू ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, ग्राम भड़ेसर निवासी जीवनलाल साहू द्वारा निजी भूमि से अतिक्रमण हटवाने, तहसील चांपा के ग्राम कोसमंदा निवासी कैलाश बरेठ द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, तहसील शिवरीनारायण के ग्राम पंचायत नेंगुरडीह के सरपंच द्वारा खेल मैदान से अतिक्रमण हटवाने, तहसील अकलतरा के ग्राम पंचायत हरदी निवासी आरती डहरे द्वारा महतारी वंदना योजना की राशि दिलाने, विकासखंड अकलतरा के ग्राम कटनई निवासी शैल दीवान द्वारा नक्शा सुधार कराने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर छिकारा ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।