32 ट्रेनें निरस्त, इस रूट पर बाधित रहेगी रेल सेवा

32 ट्रेनें निरस्त, इस रूट पर बाधित रहेगी रेल सेवा

March 16, 2025 Off By NN Express

यूपी,16 मार्च 2025। कानपुर-लखनऊ सफर करने वाले यात्रियों के लिए दिक्कत करने वाली खबर है। कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर 20 मार्च से 30 अप्रैल तक ट्रेन संचालन बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन ने गंगा पुल पर ट्रैक के काम को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया है। इस वजह से इस रूट पर चलने वाली 32 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 42 ट्रेनें बदले रास्ते चलेंगी तो कई ट्रेनें बीच के स्टेशनों पर निरस्त होकर वहीं से लौटेंगी। इसके लिए कानपुर सेंट्रल पर डायवर्ट होकर लखनऊ न जाकर प्रयागराज के रास्ते चलने वाली ट्रेनों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह का कहना है कि रेलवे संरक्षा के मद्देनजर यह ब्लॉक लिया गया है।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से लखनऊ से कानपुर के बीच स्थित गंगा पुल की मरम्मत का कार्य कराया जाना है। इसके लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। 20 मार्च से 42 दिनों तक झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर आदि रूटों की नीलांचल, शताब्दी सहित 74 ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। ऐसे में होली के बाद वापस जाने वालों के लिए मुसीबत होगी। सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इसके चलते रोजना नौ घंटे रेलखंड बंद रहेगा। पुल की मरम्मत होने से ट्रेनों को गति देने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि 51813/14 झांसी लखनऊ, 64203/04 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू 20 मार्च से पहली मई तक निरस्त रहेगी। 09465/66 अहमदाबाद दरभंगा स्पेशल, 05305/06 छपरा आनंदविहार स्पेशल 30 अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों पर निरस्त रहेंगी। 64211 लखनऊ कानपुर मेमू डेढ़ घंटे, 07076 गोरखपुर हैदराबाद 150 मिनट व 05053 गोरखपुर बांद्रा स्पेशल दो घंटे की देरी से संचालित की जाएंगी।