रक्षा मंत्रालय ने बीईएल के साथ 2906 करोड रूपये का किया करार

रक्षा मंत्रालय ने बीईएल के साथ 2906 करोड रूपये का किया करार

March 13, 2025 Off By NN Express

नई दिल्ली। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने के प्रयासों के तहत रक्षा मंत्रालय ने वायु सेना के लिए 2,906 करोड़ रुपये की लागत से लो-लेवल ट्रांसपोर्टेबल रडार, एलएलटीआर (अश्विनी) की खरीद के वास्ते भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), गाजियाबाद के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि रडार को इलेक्ट्रॉनिक्स और रडार विकास प्रतिष्ठान, डीआरडीओ द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है। इस अनुबंध पर रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।