मध्यप्रदेश से ’’मां कुदरगढ़’’ के दर्शन करने पहुंची छत्तीसगढ़ श्रद्धालु की हृदयघात से हुई मृत्यु’

मध्यप्रदेश से ’’मां कुदरगढ़’’ के दर्शन करने पहुंची छत्तीसगढ़ श्रद्धालु की हृदयघात से हुई मृत्यु’

March 10, 2025 Off By NN Express

सूरजपुर । उपवास रख कर वृद्ध महिला रामकली शाह पति रामनाथ शाह जाति साहू उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी गाड़ा जिला सिंगरोली मध्यप्रदेश सहित अन्य 06 पारिवारिक सदस्य बस से मां बागेश्वरी देवी के दर्शन हेतु सूरजपुर जिला के ओड़गी क्षेत्र अंतर्गत मां कुदरगढ़ देवी धाम पहुंची थी। जो दर्शन हेतु सीढ़ी चढ़ रही थी उसी वक्त 10-12 सीढ़ीयो में पहुंचते ही चक्कर आ जाने से वही बैठ गई, जिसके बाद पुनः उसे झटका आया और वही बैठे बैठे सीढ़ीयो में ही गिर गई। जिससे वृद्ध महिला के सर पर चोट रूपी खरोच भी आई और आश पास मौजूदा दर्शनार्थियों के मुताबिक गिरते ही अचानक हृदय घाट से मौके पर ही प्राण चले गए थे।  

उक्त घटना की जानकारी लगते हैं आनन फ़नान में मौके पर मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे और मदद के हाथ बढ़ते हुए उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से उप स्वास्थ्य केंद्र ओड़गी ले जाया गया जिसके प्रारंभिक उपचार के दौरान ही चिकित्सको द्वारा अमृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम की व्यवस्था कराई जा रही है घटना की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगी।

दर्शनार्थियों के सुख-दुख में साथ खड़ा है ट्रस्ट : 

मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ देवी धाम के अध्यक्ष एवं पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा व बाबूलाल अग्रवाल चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने घटना की जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल जिला कलेक्टर एस जयवर्धन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कपिल देव पैकरा सहित ट्रस्ट के अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल पोस्टमार्टम करा कर मृतक के परिवार को सहयोग करने व मृतक वृद्ध महिला को पूरे सम्मान के साथ वाहन की व्यवस्था कराकर उनके गृह ग्राम तक पहुंचने की व्यवस्था के निर्देश देकर घर तक पहुंचवाया भी और हृदयाघात से हुई अत्यंत ही दुखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतिका रामकली शाह के प्रति अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माता रानी से परिवार को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति और संबल प्रदान करने की कामना की है।