कोरबा:  राशन दुकान को दोनों समय खुलवाने की जा रही मांग,दुकान को केवल एक समय में खोलने का आरोप..

कोरबा: राशन दुकान को दोनों समय खुलवाने की जा रही मांग,दुकान को केवल एक समय में खोलने का आरोप..

March 10, 2025 Off By NN Express
  • कलेक्टर से वार्ड के लोगों ने की मांग
    कोरबा: कोरबा के वार्ड 15 में स्थित राशन दुकान के संचालक द्वारा दुकान को केवल एक समय में खोलने का आरोप लगा वार्ड वासियों ने कहा की इससे हमें परेशानी हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर से जनदर्शन में निवेदन किया गया है कि सोसायटी संचालक को दोनों समय दुकान खुलवाने का आदेश जारी किया जाए।
    आरोप लगाया गया हैं की दुकान के संचालक द्वारा केवल 3 बजे से 6 बजे तक दुकान खोल कर खाद्य सामान का वितरण किया जाता है। जिससे लोगों को परेशानी होती है। कार्डधारी अगर दोपहर 3:30 बजे दुकान पहुंचते हैं तो उन्हें कार्ड जमा करने के लिए मना कर दिया जाता है।
    वार्डवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि दुकान दोनों समय नहीं खोलने के कारण खाद्य सामग्री लेने के लिए ज्यादा भीड़ होने से सामान मिल नहीं पाता और दो-दो दिन काम से छुट्टी लेनी पड़ जाती है। इस वजह से अनेक कार्डधारियों के रोजी-रोटी पर भी असर पड़ रहा है और कुछ को खाद्य सामग्री से भी वंचित होना पड़ता है।
    जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने उक्त आवेदन जनदर्शन में मौजूद खाद्य अधिकारी को तुरंत अग्रेषित करते हुए निर्देश दिए कि इस दुकान की दुबारा शिकायत नहीं आनी चाहिए, व्यवस्था दुरुस्त कर दोनों वक्त निर्धारित समय में दुकान खुलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि कार्डधारकों को परेशान न होना पड़े।