अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बालको कर्मचारी संघ कार्यालय में कार्यक्रम हुआ संपन्न

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बालको कर्मचारी संघ कार्यालय में कार्यक्रम हुआ संपन्न

March 9, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बालको कर्मचारी संघ कार्यालय में कार्यक्रम हुआ संपन्न
कोरबा : कोरबा जिले में स्थापित वेदांता समूह की कंपनी बालको में 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बालको कर्मचारी संघ कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महिलाओं को सम्मानित कर उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष देवेंद्र द्विवेदी ने की, जबकि महासचिव शरद नायर ने प्रेरणादायक संबोधन दिया। मंच संचालन का उत्तरदायित्व संगठन मंत्री हरीश सोनवानी ने निभाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमर बाई पटेल, श्रीमती बनस महंत एवं मंजू ठाकुर उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रिया द्विवेदी, शालिनी नायर, रजनी यादव एवं श्रीमती अंजू कुम्भकार मौजूद थीं।
संघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। इसमें आशीष कुम्भकार, योगेश यादव, धनंजय मुखी, सोनू एवं अन्य कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रही।यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और सम्मान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

09 मार्च