उपमुख्यमंत्री अरूण साव जिले के प्रवास पर

उपमुख्यमंत्री अरूण साव जिले के प्रवास पर

March 8, 2025 Off By NN Express

नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा एवं बालोद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

बालोद। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव शनिवार 08 मार्च को बालोद जिले के प्रवास पर रहेंगे। उपमुख्यमंत्री श्री साव सुबह 08 बजे सिविल लाईन रायपुर स्थित अपने शासकीय निवास से प्रस्थान कर सुबह 10.30 बजे बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 दल्लीराजहरा में पहुँचकर वहाँ आयोजित नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात श्री साव सुबह 11 बजे बीएसपी स्कूूल क्रमांक 06 दल्लीराजरा से प्रस्थान कर सुबह 11.30 बजे नगर पालिका कार्यालय के सामने पुराना टाउन हाल परिसर बालोद पहुँचकर वहाँ आयोजित नगर पालिका परिषद बालोद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात् श्री साव दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय बालोद से राजधानी रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।