कोरबा: सामान्य श्रेणी के प्रकरणों को निपटाने जिले में लोक अदालत आहूत

कोरबा: सामान्य श्रेणी के प्रकरणों को निपटाने जिले में लोक अदालत आहूत

March 7, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) सामान्य श्रेणी के प्रकरणों को निपटाने जिले में लोक अदालत आहूत
कोरबा : कोरबा जिला और तहसील स्तर के न्यायालय में शनिवार 8 मार्च को लोक अदालत आहूत की जा रही हैं। यहां पर ऐसे प्रकरण को हल किया जा सकेगा जिम समझौते की गुंजाइश है या जो इसी श्रेणी के हैं।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से इस प्रकार की कोशिश की जा रही है। बताया गया कि कोरबा के जिला न्यायालय के अलावा कटघोरा, पाली, करतला और पौड़ी-उपरोड़ा न्यायालय परिसर में लोक अदालत सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगी। इसके लिए काफी संख्या में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। पक्षकारों को मौके पर सभी जरूरी सुविधाएं प्राप्त होगी। बैंकिंग, बीमा, बिजली कंपनी, फाइनेंस कंपनी के साथ-साथ पुलिस थाना में रजिस्टर्ड ऐसे मामले जो सामान्य प्रकृति के हैं और उनमें दोनों पक्षों के बीच राजीनामा की पूरी गुंजाइश है इन्हें लोक अदालत में प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके लिए सामान्य प्रक्रियाएं मौके पर पूरी की जाएगी। पिछले कुछ दिन से लोग अदालत को लेकर प्रचार-प्रसार का काम विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किया जाता रहा है और संबंधितों को जानकारी दी गई कि वह आगे की परेशानियों से बचने के लिए ऐसे मामलों में निराकरण करवा सकते हैं।
बताया गया कि पिछले वर्षों में भारत सरकार की ओर से इस प्रकार के आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए हैं और इनका एकमात्र उद्देश्य यही है कि साधारण खर्चे में प्रकरणों का निपटारा किया जा सके। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि लोक अदालत में निराकृत किए जाने वाले मामलों को भविष्य में किसी भी स्तर पर चुनौती नहीं दी जा सकती, इसलिए भी इनका विशेष महत्व है।

07 मार्च