
कोरबा शहर की स्वच्छता में लापरवाही, कलेक्टर ने जताई नाराजगी
March 6, 2025कोरबा,06 मार्च । कलेक्टर अजीत वसंत ने आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विगत वर्ष हुए सर्वेक्षण में प्राप्त कमियों को चिन्हित करते हुए उन्हें दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाने और गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता आमजनमानस से जुड़ा हुआ प्रयास है और इसमें होने वाले कार्य स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं, इसलिए स्वच्छता के कार्यों में आमजन मानस की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने गंदगी फैलाने वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं पर जुर्माना लगाने, शहर के मुख्य मार्गों सहित भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अव्यवस्थित रूप से लगने वाले दुकानों, ठेलों को हटाते हुए व्यवस्थित ढंग से लगाने और गंदगी फैलाने से रोकने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैंकिंग में अपने कोरबा शहर को उच्च पायदान पर ले जाना, हम सभी के लिए प्राथमिकता का विषय है, अतः इस दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छता और सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में स्थित सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों में निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अंतिम रूप से सुनिश्चित कराने और साफ-सफाई, स्वच्छता संबंधी संदेश, दिव्यांगजनों के रैम्प, पाईप रेलिंग, वाशबेसिन, मिरर, हैण्डवाश, सॉप, पानी की पर्याप्त व्यवस्था, शिकायत पंजी, डस्टबिन सहित निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को भी स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आमनागरिकों, स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों, महिला स्वसहायता समूहों के साथ-साथ समस्त कोरबावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता व सहयोग दें, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहें, सड़क, नाली, सार्वजनिक स्थलों में कचरा न डालें, यह संकल्प लें कि न तो वे खुद गदंगी करेंगे और न ही किसी अन्य गदंगी करने देंगे।