अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

March 6, 2025 Off By NN Express

(कोरबा)
कोरबा : कोरबा जिले में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, विश्व हिंदू परिषद और आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में महिलाओं और युवतियों के लिए नि:शुल्क हीमोग्लोबिन जांच, रक्तचाप जांच, रक्त शर्करा जांच और आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में छत्तीसगढ़ प्रांत के सुप्रसिद्ध पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित ख्यातिलब्ध चिकित्सिका डॉ. वागेश्वरी शर्मा और डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवाएं देंगे। शिविर में महिलाओं के लिए उपयोगी काढ़ा नि:शुल्क पिलाया जाएगा, जो उन्हें ऊर्जा प्रदान करने वाला और उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने वाला है।
शिविर में महिलाओं और युवतियों के सभी सामान्य, साध्य, कष्टसाध्य, और असाध्य रोगों का त्रिविध प्रकार से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और संबंधित रोग के नियंत्रण और उपचार हेतु परामर्श दिया जाएगा। शिविर का आयोजन पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय, दुकान क्रमांक 10,11 महानदी काम्प्लेक्स, निहारिका रोड, कोरबा में 8 मार्च को प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक किया जाएगा।