रिश्वतखोर पटवारी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

रिश्वतखोर पटवारी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

March 6, 2025 Off By NN Express

बिलासपुर। सीमांकन के बदले किसान से रिश्वत लेने के मामले में कोटा एसडीएम तन्मय खन्ना ने पटवारी अनिकेत साव को निलंबित कर दिया है। तहसीलदार रतनपुर के प्रतिवेदन के अनुसार, पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जांच के दौरान संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय तहसील कार्यालय बेलगहना नियत किया गया है।

विभागीय जांच के आदेश
एसडीएम ने निर्देश दिया है कि निलंबित पटवारी को एक सप्ताह के भीतर नोटिस देकर विभागीय जांच शुरू की जाए। तहसीलदार रतनपुर को आदेश दिया गया है कि अनिकेत साव के कार्यकाल की समीक्षा कर, यदि कोई फर्जी या गलत कार्य मिला तो उसे तत्काल निरस्त किया जाए।

क्या है मामला?
पटवारी अनिकेत साव पर जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट करने और ऋण पुस्तिका जारी करने के बदले 60 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है। किसान केवल दास मानिकपुरी ने 30 हजार रुपये 10% ब्याज पर कर्ज लेकर पटवारी को दिए, लेकिन काम अब तक नहीं हुआ। इस मामले की शिकायत कोटा एसडीएम से की गई, जिसके आधार पर कार्रवाई हुई।

शिकायत का आधार और कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने 26 दिसंबर 2024 को पटवारी को 30 हजार रुपये नगद दिए थे, जिसका वीडियो प्रमाण भी उपलब्ध कराया गया है। रिश्वत लेने के बावजूद जमीन का ऑनलाइन रिकॉर्ड अपडेट नहीं किया गया और न ही ऋण पुस्तिका जारी की गई। पीड़ित ने कोटा एसडीएम से पैसा वापस दिलवाने और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। मामले के उजागर होने के बाद एसडीएम ने तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए हैं।