सदन में गरमाया BPL फर्जी राशन कार्ड का मुद्दा, बीजेपी विधायक ने सरकार को घेरा

सदन में गरमाया BPL फर्जी राशन कार्ड का मुद्दा, बीजेपी विधायक ने सरकार को घेरा

March 5, 2025 Off By NN Express

रायपुर । विधानसभा में बुधवार को बीपीएल के फर्जी राशन कार्ड का मामला जोर-शोर से उठा। सत्ता पक्ष के भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल पर सवालों की बौछार कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 57 एपीएल कार्डधारकों को बीपीएल में बदल दिया गया है, जिनके हितग्राही बंगला और कार के मालिक हैं।

फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा
विधायक शुक्ला ने सदन में बताया कि वर्ष 2022 से 2025 के बीच यह हेरफेर किया गया। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के एक अधिकारी की आईडी का उपयोग कर मध्यप्रदेश के सागर से ये कार्ड जारी किए गए, जबकि संबंधित परिवारों ने इसके लिए आवेदन तक नहीं किया था। उन्होंने इस पूरे मामले में दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मंत्री का इनकार, विधायक की चुनौती
खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने सदन में ऐसे किसी भी फर्जी राशन कार्ड के बनाए जाने से इंकार कर दिया। इस पर विधायक सुशांत शुक्ला ने दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत करने की चुनौती दी और अपनी उपस्थिति में पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

विभागीय मंत्री ने जांच की घोषणा की
विधानसभा में इस मुद्दे पर काफी देर तक बहस चली, जिसके बाद अंततः मंत्री दयाल दास बघेल ने मामले की जांच कराने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की घोषणा की। अब देखना होगा कि सरकार इस बड़े फर्जीवाड़े पर कितनी सख्ती से कदम उठाती है।