बजट सत्र: सदन में कौशिक ने उठाया अमलीडीह में सरकारी जमीन आवंटन का मुद्दा

बजट सत्र: सदन में कौशिक ने उठाया अमलीडीह में सरकारी जमीन आवंटन का मुद्दा

March 5, 2025 Off By NN Express

रायपुर । विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान अमलीडीह में सरकारी जमीन आवंटन पर धरमलाल कौशिक ने मुद्दा उठाया। इस पर जवाब देते हुए मंत्री टंकराम वर्मा ने जमीन आवंटन से इंकार किया। मंत्री ने कहा- जमीन अब भी शासन के नाम पर दर्ज है। वहीं इस दौरान जमीन आवंटन को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा सदन में घिरते हुए नजर आए।

धरमलाल कौशिक ने लिखित और मौखिक जवाब में अंतर पर सवाल उठाते हुए 56 करोड़ की जमीन 9 करोड़ में देने पर आपत्ति जताई है। इस पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- नियमों के तहत आवंटन हुआ है। वहीं मंत्री के जवाब पर भाजपा के ही विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा- मंत्री सदन में गलत जानकारी दे रहे हैं। दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- जमीन शासन के नाम पर दर्ज है। किसी भी बिल्डर को जमीन आवंटित नहीं की गई है।