हिमाचल में भारी बर्फबारी, उत्तराखंड-कश्मीर में कैसे हालात?

हिमाचल में भारी बर्फबारी, उत्तराखंड-कश्मीर में कैसे हालात?

March 5, 2025 Off By NN Express

शिमला। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है लेकिन पहाड़ी इलाकों में हालात कुछ और हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर भारी बर्फबारी हो रही है तो कहीं-कहीं लैंडस्लाइड भी हो रहा है। मौसम विभाग ने कई जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को विशेष सावधानी बरतनें की सलाह भी दी है।
बर्फबारी और लैंडस्लाइड से लोगों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ों पर पिछले 24 घंटे में भारी बर्फबारी हुई है। हिमाचल के लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू, मनाली और किन्नौर में इतनी बर्फ गिरी है कि सड़क से लेकर पहाड़ों, घरों और मैदानों में बर्फ की मोटी परत जम गई है। शिमला में भी हल्की बर्फबारी और बारिश हुई तो उत्तराखंड के चमोली में बारिश के बाद फिर एक बड़ा लैंडस्लाइड हुआ। जम्मू-कश्मीर के बनिहाल, डोडा और श्रीनगर में बर्फबारी और बारिश से हालात खराब हैं। सड़कों पर बर्फ जमने से ट्रैफिक पर असर पड़ा है।
फरवरी गर्म रही, मार्च में भारी बर्फबारी का रिकॉर्ड

वैसे तो मार्च में पहाड़ों पर बर्फबारी पहले भी होती रही है लेकिन इस बार मार्च के पहले ही हफ्ते में भारी बर्फबारी का रिकॉर्ड बन गया है। इस बार फरवरी में औसत से ज्यादा गर्मी पड़ी लेकिन फरवरी के आखिरी हफ्ते से अचानक मौसम में बदलाव हुआ। मार्च के पहले हफ्ते में भीषण बर्फबारी हो रही है वो नॉर्मल नहीं है क्योंकि मौसम में बार-बार अचानक बदलाव हो रही है। फरवरी गर्म रही तो मार्च में फिर भारी बर्फबारी हो रही है।
हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ टूरिस्टों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ बिजली गिरने की भी वॉर्निंग जारी की गई है। हिमाचल के चंबा, कुल्लू और किन्नौर जिलों में बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है तो कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
365 सड़कों, 3 नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक बंद

हिमाचल में भारी बर्फबारी और बारिश से ट्रैफिक पर बड़ा असर पड़ा है। साथ ही पानी और बिजली सप्लाई सप्लाई भी बाधित हुई है। कई जगहों से आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। सड़कों पर कई फीट बर्फ जमने से 365 सड़कों, 3 नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक बंद है।

एक हजार से ज्यादा ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। ऊंचे इलाकों में हिमाचल बोर्ड एग्जाम भी 8 मार्च तक रद्द कर दिए गए हैं।
चमोली में फिर से हिमस्खलन की वॉर्निंग

बारिश-बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर मार्च में भी दिसंबर-जनवरी वाली ठंड लौट आई है। हिमाचल में भारी बर्फबारी हो रही है तो उत्तराखंड में भी तेज बारिश ने हालात खराब दिए हैं। चमोली में ज्योर्तिमठ रैणी के पास एक बड़ी पहाड़ी टूट कर सड़क पर गिर गई जिसके बाद ट्रैफिक बंद हो गया लेकिन किसी नुकसान की खबर नहीं हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश का येलो अलर्ट है तो DGRI चंडीगढ़ ने चमोली में फिर से एवलांच की वॉर्निंग जारी की है।