
छावा 18 दिन में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, हर जगह दिख रहा है विक्की कौशल का जलवा
March 5, 2025मुंबई। विक्की कौशल की छावा एक के बाद एक कमाल कर रही है। फिल्म ने इतनी शानदार कमाई की है कि रिलीज के तीसरे वीकेंड में भी इस फिल्म का कलेक्शन शानदार चल रहा है। फिल्म में अभी भी दम है और ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में यह फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिनेमा के इतिहास में कोई भी फिल्म इतनी कमाई नहीं कर पाई है जितनी इस फिल्म ने तीसरे वीकेंड में की है। यानी छवा ने पुष्पा 2, स्त्री 2 और यहां तक कि बाहुबली 2 जैसी टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि फिल्म रिलीज के 18 दिनों में विक्की कौशल की छवा ने कितनी कमाई की है और इसने कौन से बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं।
तीसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म-
छावा ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में तीसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई. अभी तक किसी भी फिल्म ने तीसरे वीकेंड में इतने रुपये नहीं कमाए थे जितने छावा ने कमा लिए हैं. उन्होंने बाहुबली 2, पुष्पा 2 और स्त्री 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया|
सबसे तेज 200 करोड़
साल 2025 में जितनी भी फिल्में आई हैं उन सभी पर छावा हावी होती नजर आई है. फिल्म ने 7 दिन में ही 200 करोड़ से ज्यादा कमा डाले. इसी के साथ ये फिल्म पहले हफ्ते में सबसे तेज 200 करोड़ पार करने वाली 2025 की फिल्म बन गई|
स्त्री 2-भूलभुलैया 3 को चटाई धूल
साल 2024 में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों ने फैंस का खूब एंटरटेनमेंट किया. इस दौरान श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 389 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने 311 करोड़ रुपये कमाए थे. ऐसे में विकी कौशल की छावा ने दोनों ही फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया|
पहले हफ्ते का हाइएस्ट कलेक्शन
विकी कौशल की छावा फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में रिपोर्ट्स के मुताबिक 219 करोड़ रुपये कमाए थे. ये कलेक्शन शानदार है. इसी के साथ साल 2025 में पहले हफ्ते के कलेक्शन के मामले में विकी की छावा पहले नंबर पर है. वहीं सिनेमा के अब तक के इतिहास में पहले हफ्ते के कलेक्शन के हिसाब से छावा फिल्म 11वें नंबर पर रही|
तीसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाई
फिल्म हर दिन औसतन जितना कमा रही है उतना कमाना हर किसी के बस की बात नहीं है. फिल्म ने तीसरे रविवार को 23.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर के सभी को चौंका दिया. फिल्म ने स्त्री 2, बाहुबली2, गदर 2 और जवान जैसी मूवीज को पछाड़ दिया था|
विकी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म
छावा Chhava की बात करें तो ये मूवी विकी कौशल के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. इस फिल्म से पहले उनकी किसी भी फिल्म ने इतना कलेक्शन नहीं किया था. इसमें डंकी का जिक्र जरूर होगा लेकिन ये फिल्म पूरी तरह से शाहरुख खान की थी. ऐसे में विकी के लीड रोल में ये उनके अब तक करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन हई है|
टाइगर 3 को पछाड़ा
विकी कौशल की छावा Chhava ने सबसे बड़ा कमाल ये किया कि उन्होंने सलमान खान के करियर की तीसरी सबसे सक्सेसफुल फिल्म टाइगर 3 को भी पीछे छोड़ दिया है. टाइगर 3 सलमान खान के 4 दशक के करियर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है|
रश्मिका मंदाना ने मारी हैट्रिक
छावा Chhava फिल्म के जरिए ही लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी एक बड़ा कमाल किया. ये उनकी लगातार तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. पहले एनिमल फिल्म में उनका कमाल दिखा. फिर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ब्लॉकबस्टर रही और अब यही काम छावा भी करती नजर आ रही है|