लोहे की पाईप से अपने भाई का सिर फोड़ा, मामला दर्ज

लोहे की पाईप से अपने भाई का सिर फोड़ा, मामला दर्ज

March 4, 2025 Off By NN Express

रायपुर।   बिना जानकारी के सामान बेचने का विरोध करने पर शख्स ने लोहे की पाईप से अपने भाई का सिर फोड़ डाला। पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। शिकायत के मुताबिक मोहम्मद ईशाक का गैरेज है, जिसमें भाई का भी हिस्सा है।

2 मार्च को मोहम्मद इकबाल अवन्ति विहार गैरेज पहुंचा और अपने भाई से बिना पूछे गैरेज का सामान बेचने लगा।

जिसका विरोध करने पर मोहम्मद इक़बाल गाली गलौज पर उतर आया और इतना ही नहीं लोहे की पाईप से अपने भाई मोहम्मद ईशाक के सिर पर हमला किया। हमले में पीड़ित को गंभीर चोंट आई है।

सिर में कई टांके लगे हुए है। बता दें कि घटना की जानकारी पीड़ित की बेटी ने पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए

आरोपी मोहम्मद इकबाल के खिलाफ धारा 296 , 115 (2) और 351 (2) के तहत कार्रवाई की गई है। फ़िलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है।