SECL कुसमुंडा खदान में डीजल चोर गिरोह हुआ पुनः सक्रिय

SECL कुसमुंडा खदान में डीजल चोर गिरोह हुआ पुनः सक्रिय

March 2, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) एसईसीएल कुसमुंडा खदान में डीजल चोर गिरोह हुआ पुनः सक्रिय

  • पेट्रोलिंग पार्टी को देख गाड़ी छोड़ भागे चोर
    कोरबा: सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत कोरबा जिले के कुसमुंडा परियोजना में बढ़ते डीजल कबाड़ चोरी को अंकुश लगाने के लिए त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के अधिकारी कमर कस कर विभिन्न प्रकार की रणनीति तैयार की है। जिसमें मुख्य तौर पर खदान में प्रवेश बैरियर को छोड़कर अन्य सभी स्थानों को टीएसआर के अधिकारी स्वयं निरीक्षण करते हुए पूर्ण रूप से बाधित कर रही है, जिससे चोरों के प्रवेश पर अंकुश लगाया जा सके। बावजूद इसके चोर रोजाना नए नए जगह बनाते हुए चोरी को अंजाम दे रहे है।
    जानकारी के अनुसार विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग में कार्यादेश क्रमांक-16 जो निजी वाहन ठेकेदार के अधीन संचालित एक वाहन को डोजर से डीजल निकालकर भागते हुए दौड़ाया गया। जिसमें वाहन चालक अपने एक साथी के साथ चलते हुए गाड़ी से कूदकर भागने लगा जिसे टीएसआर के अधिकारी ने काफी दूर तक दौड़ाया, परंतु दोनों कथित चोर भागने में सफल हो गए।
    इस चोरी के वाहन में एक मोबाइल फोन साथ ही डीजल निकलने में उपयोग किए जाने वाले होस पाइप और एक लॉग बुक जप्त करते हुए शाम को थाना कुसमुंडा को सुपुर्द किया गया। टीएसआर विभाग के अधिकारी ने इस पूरे घटना की लिखित सूचना एसई सीएल के आला अधिकारियों को दी है। प्राप्त हुए इस पत्र के आधार पर कुसमुंडा परियोजना के सुरक्षा विभाग के सहायक निरीक्षक ने थाना कुसमुंडा को आवेदन प्रेषित करते हुए एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया है। जिस पर पुलिस विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है साथ ही फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
    कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है वाहन जप्त कर आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।