
सेमीफाइनल में पहुंचते ही लगा झटका, धाकड़ खिलाड़ी चोटिल, टीम के सामने खड़ा हुआ बड़ा संकट
March 2, 2025नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में एडेन मारक्रम साउथ अफ्रीका टीम के कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में नजर आए। टीम के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में मारक्रम ने टीम की कमान संभाली। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर शान से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। कराची में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम महज 179 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने रस्सी वैन डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन के दम पर 180 रनों का टारगेट 3 विकेट खोकर 29.1 ओवरों में हासिल कर लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका जीत हासिल करने में कामयाब रही लेकिन एडेन मारक्रम चोटिल हो गए। मारक्रम को ये चोट उस समय लगी जब वह इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कार्यवाहक कप्तान मैदान पर फील्डिंग करने उतरे। इस दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए और पूरे समय मैदान के बाहर ही रहे। इस स्थिति में हेनरिक क्लासेन ने कप्तानी का जिम्मा संभाला और इंग्लैंड को 39 ओवर के भीतर समेट दिया।