डॉ रमन सिंह ने एजुकेशन हब का किया निरीक्षण

डॉ रमन सिंह ने एजुकेशन हब का किया निरीक्षण

March 1, 2025 Off By NN Express

राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान गौरव पथ स्थित एजुकेशन हब का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद संतोष पाण्डेय, नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव एवं कलेक्टर संजय अग्रवाल विशेष रूप उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने एजुकेशन हब में शिक्षा सत्र 2025-26 में प्रस्तावित प्रवास विद्यालय प्रारंभ करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

कलेक्टर  संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रयास विद्यालय के प्रारंभ होने की स्थिति में कक्षा 9वीं के 100 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा, जो प्रतिवर्ष 100 छात्र-छात्राओं के प्रवेश के साथ कक्षा 12वीं तक संचालित किया जाएगा। जिससे कुल  400 छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। प्रयास आवासीय विद्यालय में शाला संचालन के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विषय विशेषज्ञों द्वारा कराई जाएगी। जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होगा। कलेक्टर ने बताया कि शिक्षा सत्र 2024-25 में जिले के प्रत्येक ब्लॉक से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के चयनित छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु 15 दिवसीय आवासीय कोचिंग का संचालन एजुकेशन हब में किया गया था।

इस दौरान अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, खूबचंद पारख, कोमल सिंह राजपूत, संतोष अग्रवाल, राजेन्द्र गोलछा, सौरभ कोठारी, भावेश बैद, राधेश्याम गुप्ता, अतुल रायजादा, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसडीएम खेमलाल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार सिंह बघेल, अधीक्षण अभियंता नगर पालिक निगम यूके रामटेके, सहायक संचालक शिक्षा विभाग आदित्य खरे, जिला नोडल मण्डल परीक्षा मनोज चौहान, जिला परीक्षा प्रभारी शिक्षा विभाग अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य स्थानीय वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।