
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन 1-2 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
February 28, 2025रायपुर, 28 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन 1 और 2 मार्च को रायपुर एवं कोरबा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनके दौरे के तहत उद्योग, नगर पंचायत, नगर पालिका के शपथ ग्रहण समारोह एवं अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में सहभागिता तय की गई है।
1 मार्च: रायपुर एवं कोरबा जिले के कार्यक्रम
मंत्री लखन लाल देवांगन 1 मार्च को सुबह 10:45 बजे शंकर नगर स्थित अपने निवास से प्रस्थान करेंगे और सुबह 11:00 बजे नवा रायपुर, अटल नगर स्थित होटल मेयफेयर लेक रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित “छत्तीसगढ़ इंडस्ट्रीज डायलॉग” कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम उद्योग विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इसके पश्चात, वे शंकर नगर स्थित अपने निवास पर लौटेंगे और दोपहर 12:30 बजे ग्राम चारपारा-कोहड़िया, जिला कोरबा के लिए रवाना होंगे। वे अपराह्न 3:30 बजे चारपारा-कोहड़िया पहुंचेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
2 मार्च: कोरबा जिले में शपथ ग्रहण समारोहों में रहेंगे उपस्थित
सुबह 10:00 बजे: चारपारा-कोहड़िया से रवाना होकर पाली, जिला कोरबा पहुंचेंगे।
सुबह 11:00 बजे: नगर पंचायत पाली में आयोजित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होंगे।
दोपहर 1:00 बजे: नगर पंचायत छुरी में अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।
अपराह्न 3:00 बजे: बांकीमोंगरा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
शाम 4:00 बजे: दीपका में नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
शाम 5:00 बजे: दीपका से रायपुर के लिए रवाना होंगे और रात्रि 8:00 बजे शंकर नगर, रायपुर लौटेंगे।