बीएसपी में कांट्रेक्टरों को मिलेगा समान अवसर, हर तीन महीने में होगी बैठक

बीएसपी में कांट्रेक्टरों को मिलेगा समान अवसर, हर तीन महीने में होगी बैठक

February 28, 2025 Off By NN Express

भिलाई । सेल स्टील प्लांट कांट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार 25 फरवरी की शाम भिलाई स्टील प्लांट के कार्यपालक निदेशक संकार्य राकेश कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनसे कांट्रेक्टर और ठेका मजदूरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

एसोसिएशन के उठाए गए मुद्दों पर ईडी वक्र्स राकेश कुमार ने साफ किया कि बीएसपी में पंजीकृत सभी ठेकेदार को हर संभव काम मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी ठेकेदार छोटा हो चाहे बड़ा, सभी के लिए बीएसपी मैनेजमेंट अवसर उपलब्ध कराएगा। एसोसिएशन ने विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक आश्वासन पर आभार जताते हुए प्रत्येक तीन महीने में एक बैठक कराने का अनुरोध किया। जिस पर मैनेजमेंट ने सहर्ष सहमति दी।