मुख्यमंत्री ने बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की जयंती पर किया नमन

मुख्यमंत्री ने बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की जयंती पर किया नमन

February 27, 2025 Off By NN Express

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की जयंती पर नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबू साहेब ने छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता आंदोलन और जनजागरण में अहम भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व में छेड़ा गया कण्डेल नहर सत्याग्रह, अन्याय और शोषण के विरुद्ध एक ऐतिहासिक आंदोलन बना, जिससे उनकी जन्मभूमि कण्डेल गांव का नाम इतिहास में दर्ज हो गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव का कर्तव्यनिष्ठ और जुझारू व्यक्तित्व हमें सदा प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने जनमानस में राष्ट्रप्रेम की अलख जगाकर स्वतंत्रता संग्राम को मजबूती दी। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी के संघर्ष और विचार आज भी  प्रेरणा के स्रोत के रूप में समाज को सशक्त बनाने की दिशा में हम सभी के लिये पथप्रदर्शक का कार्य करते हैं।