
गुरुकुल के छात्रों ने सिल्वर जोन ओलम्पियाड में दिखाई प्रतिभा
February 27, 2025कवर्धा । सिल्वर जोन ओलम्पियाड के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी ओलम्पियाड प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई। इस प्रतियोगिता में अधिकाश शालाओं के छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता निभाकर उत्कृष्टता हासिल करने का भागीरथ प्रयास किए।
गुरुकुल पब्लिक स्कूल के विदद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए स्वर्ण रजत कांस्य पदक प्राप्त कर शाला परिवार को कबीरधाम जिले में गौरवान्धित किए जिसमें अदिती सोनी, आराध्या कौशिक, वरूनी राय ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया और पार्थवी ठाकुर ओजस्वित मरकाम, काव्या शर्मा ने रजत पदक, राजवीर सिंह ताकुर रुद्राक्ष कुमार शर्मा ने कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे राज्य में कबीरधाम जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर प्रसन्नता वाक्त करते हुए संस्था के अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी तथा शाला के प्रभारी प्राचार्य ने पूरे विद्यालय परिवार को बधाइयों व हार्दिक शुभकामनाएँ दी।