
राजिम कुंभ कल्प मेला के सांस्कृतिक मंच पर प्रख्यात गायिका स्वाति मिश्रा ने बांधा समा
February 27, 2025भक्तिमय भजनों से गुंजा राजिम कुंभ स्थल
गरियाबंद । राजिम कुंभ कल्प मेला के समापन की पूर्व संध्या पर प्रख्यात गायिका स्वाति मिश्रा ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वाति मिश्रा ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। स्वाति मिश्रा ने राम आएंगे गीत सुनाकर दर्शकों में जोश भर दिया। कभी राम बनके…, नगरी हो अयोध्या सी…, मेरा आपकी की कृपा से…, रामा-रामा रटते रटते…, शंकर तेरी जटा से बहती…, चौखट पर चलकर आज…, ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने…, राधिका गोरी से…, राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी…, हर घर में एक ही नाम…, जैसे सुमधुर भक्तिमय भजनों से पूरा राजिम कुंभ स्थल गुंज उठा।
मंच पर युगल किशोर साहू की लोक कलामंच की झमाझम प्रस्तुति ने भी खूब तालियां बटोरी। जिसमें तोर चरण मा महतारी…, करियां बदरियां आगे…, जोड़ी तोर सुरता दिन रात सताथे…, जैसे लोकप्रिय गीत और नृत्य ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। वहीं यशवंत भेड़िया की लोककला मंच ने छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति की छटा बिखेरी। 11 वर्षिय उपासना भास्कर ने कत्थक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। चेतन देवांगन ने कापालिक शैली में पांडव की गाथा गाकर पंडवानी प्रेमियों के लिए एक नया मिशाल कायम किया। कलाकारों का सम्मान राजिम विधायक रोहित साहू, संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा ने स्मृति चिन्ह भेंटकर किया।