
कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने किया एम्स अस्पताल का निरीक्षण
February 26, 2025(कोरबा) कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने किया एम्स अस्पताल का निरीक्षण
कोरबा : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बोर्ड सदस्य होने के नाते अस्पताल की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया की अस्पताल में संसाधन तो पूरे है, मगर विशेषज्ञ चिकित्सको की कमी है, साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की भी कमी है। एम्स रायपुर में अत्यधिक कार्यभार होने की वजह से मरीजों को मेकाहारा एवं डीकेएस अस्पताल में स्थानांतरित किया जाता है, इस तरह की जानकारी भी सामने आयी है। इस दौरान रायपुर एम्स डायरेक्टर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल से सौजन्य मुलाकात कर वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। इस मौके पर देवशंकर जायसवाल भी उपस्थित थे।