बेगूसराय में लूटपाट का विरोध करने पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, गार्ड की हालत नाजुक
November 14, 2022बेगूसराय, 14 नवम्बर । बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने रविवार की देर शाम लूटपाट का विरोध करने पर एक दुकान के गार्ड को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना सिंधौल सहायक थाना क्षेत्र के कपस्या चौक के समीप की है।घायल गार्ड की पहचान स्वास्तिक डिस्ट्रीब्यूटर में काम करने वाले डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी राम सुमिरन सिंह के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की रविवार की देर चार नकाबपोश बदमाश एनएच-31 के किनारे कपस्या चौक के समीप स्थित मोटर पार्ट के बड़े कारोबारी प्रेम ऑटोमोबाइल में पहुंचे और लूटपाट करने लगे।
लूटपाट के दौरान हो-हल्ला सुनकर जब लोग दौड़े तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी। इसी दौरान हल्ला सुनकर बगल में स्थित स्वास्तिक डिस्ट्रीब्यूटर का गार्ड राम सुमिरन सिंह जब पहुंचा तो अपराधियों ने गोली मार दी। जिसमें एक गोली राम सुमिरन सिंह के पेट में लग गई है। गोली लगते ही सभी अपराधी पूरब की ओर भाग निकले। इसके बाद आनन-फानन में घायल गार्ड को कल्पना नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां की उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
लूटपाट का विरोध करने के दौरान गोली लगने की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सभी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है तथा सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। फिलहाल जिला मुख्यालय के इस व्यस्त जगह पर सरेआम हुई घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। आसपास के लोगों ने बताया कि चारों बदमाश घटनास्थल से थोड़ी दूर अलग बाइक लगाकर दुकान के सामने पहुंचे और बाहर खड़े एक कर्मचारी को कब्जे में लेकर दुकान के अंदर लूटपाट करने का प्रयास किया। उसके बाद गोली चलते हुए आराम से अपने बाइक के पास पहुंचे और हथियार लहराते हुए फरार हो गए हैं।