ICC चैंपियंस ट्राफी: टीम इंडिया को लगा ‘विराट’ झटका, Kohli के पैर में आइस पैक

ICC चैंपियंस ट्राफी: टीम इंडिया को लगा ‘विराट’ झटका, Kohli के पैर में आइस पैक

February 23, 2025 Off By NN Express

नई दिल्ली ।  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई। भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पैर में आइस पैक लगे हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। यह तस्वीर उनके प्रैक्टिस सेशन के दौरान की बताई जा रही। हालांकि, टीम की ओर से अभी तक उनकी फिटनेस को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।

विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। उन्होंने अभ्यास के लिए तय समय से तीन घंटे पहले ही दुबई स्टेडियम पहुंचकर जमकर पसीना बहाया। इस दौरान वह कोचिंग स्टाफ के साथ अपनी बल्लेबाजी को और बेहतर करने में जुटे दिखे। उनकी इस मेहनत से साफ है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर पूरी तरह से तैयार नजर आना चाहते हैं। लेकिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके पैर में आइस पैक नजर आने से फैंस की टेंशन बढ़ गई।

पिछले मैच में नहीं चला था बल्ला
कोहली पिछले कुछ समय से लय में आने की कोशिश कर रहे। बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में वह सिर्फ 22 रन ही बना पाए थे। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड शानदार रहा है। फैंस को उम्मीद है कि वह इस बड़े मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करेंगे।