हाथरस में सड़क हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर चार हुई

हाथरस में सड़क हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर चार हुई

February 23, 2025 Off By NN Express

हाथरस । सादाबाद कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव ने शनिवार देर रात बताया कि हादसे में घायल हुए शहजाद (24) की आगरा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गयी। उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में आगरा रोड पर हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से तीन भाई-बहन थे। क्षेत्राधिकारी (सीओ) हिमांशु माथुर ने बताया था कि हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक युवक घायल हुआ था। सादाबाद कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव ने शनिवार देर रात बताया कि हादसे में घायल हुए शहजाद (24) की आगरा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

इसके पहले, पुलिस ने बताया था कि अलीगढ़ जिले के इगलास थाना क्षेत्र के कजरौठ में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली तीन छात्राएं शहनाज (16), नर्गिस (14) और पीहू शर्मा (17) की हादसे में मौत हो गई थी जबकि शहजाद घायल हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सादाबाद थाना क्षेत्र के बदर गांव के पास उस समय हुआ था जब शहजाद अपनी बहनों नरगिस एवं शहनाज और उनकी सहेली पीहू शर्मा को अलीगढ़ के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से लेकर मोटरसाइकिल से लौट रहा था।