
प्रेमिका के पिता ने दी धमकी, युवक ने दी जान,घर में फंदे से लटका मिला शव, वेंटिलेटर तोड़ भाई कमरे में घुसा
February 22, 2025जमशेदपुर,22 फ़रवरी 2025/ एक युवक का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना गोलमुरी थाना क्षेत्र के तुइला डूंगरी मथुरा बागान में शनिवार की है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी गर्लफ्रेंड के पिता ने उसे धमकी दी थी। इसके बाद से युवक मानसिक रूप से परेशान था।
सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो मृतक का छोटा भाई वेंटिलेटर तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुआ। यहां युवक फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 21 वर्षीय प्रेम कुमार के रूप में की गई।
मृतक के परिवार और युवती के परिजनों से पूछताछ
इधर, घटना की सूचना के बाद गोलमुरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिर भी सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस मृतक के परिवार और युवती के परिजनों से पूछताछ कर रही है।