ब्रेकिंग न्यूज़: बिलख कर रोई फिर तालाब में कूद गई महिला

ब्रेकिंग न्यूज़: बिलख कर रोई फिर तालाब में कूद गई महिला

February 22, 2025 Off By NN Express

राजनांदगांव,22 फ़रवरी 2025 । शहर के रानीसागर तालाब में शनिवार को विवाहिता ने आत्महत्या करने की नीयत से छलांग लगा दी। आसपास से गुजर रहे कुछ युवकों की उसकी हरकत पर नजर पड़ी, इसके बाद पानी में कूदकर युवकों ने विवाहिता को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि युवती शादीशुदा है। वह संभवत: राजीव नगर की रहने वाली है। सरोवर (तालाब)की सीढ़ी में बैठकर लगातार रो रही थी। रोते देखकर कई लोगों ने उसे आत्महत्या करने की वजह भी पूछी । वह लगातार बिलख रही थी। इस बीच पुलिस सूचना मिलने के बाद सरोवर में पहुंच गई। ऐसी आशंका है कि पारिवारिक कलह के चलते उसने खुदकुशी करने के इरादे से सरोवर में छलांग लगाई थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वहीं परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है।