केशकाल में रोज़गार मेला 27 को, 521 पदों पर होगी भर्ती

केशकाल में रोज़गार मेला 27 को, 521 पदों पर होगी भर्ती

February 21, 2025 Off By NN Express

कोंडागांव । जिला कोण्डागांव एवं अन्य जिले के शिक्षित युवकों और युवतियों के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव द्वारा 27 फरवरी को सुरडोंगर मैदान, केशकाल में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।

इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के 6 नियोजकों द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं में 521 विभिन्न पदों पर कार्य करने हेतु भर्ती की जाएगी। इस रोजगार मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के इच्छुक एवं पात्र युवक-युवतियां अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को रोजगार मेला में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।