कटघोरा में भीषण सड़क हादसा: धुमाल पार्टी के आधे दर्जन सदस्य घायल, चालक गंभीर रूप से घायल_

कटघोरा में भीषण सड़क हादसा: धुमाल पार्टी के आधे दर्जन सदस्य घायल, चालक गंभीर रूप से घायल_

February 21, 2025 Off By NN Express

0.कोरबा जिले में भीषण सड़क हादसा, धुमाल पार्टी के आधे दर्जन सदस्य घायल

कोरबा, 21फ़रवरी 2025 । जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें धुमाल पार्टी के आधे दर्जन सदस्य घायल हो गए। घटना में वाहन चालक को भी गंभीर चोटें आईं। संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया।

बताया जा रहा है कि अंबिकापुर में विवाह कार्यक्रम आयोजित था, जिसके लिए सिमगा के धुमाल पार्टी को बुलाया गया था। माजदा मेटाडोर का चालक धूमाल पार्टी के लगभग 12 सदस्यों को लेकर सिमगा से अंबिकापुर जाने निकला था। वे कटघोरा थानांतर्गत सुतर्रा के समीप पहुंचे थे, तभी माजदा के चालक आनंद राम को झपकी आ गई और उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया।

घटना के वक्त ट्राली में धूमाल पार्टी के सदस्य गहरी नींद सोए हुए थे। माजदा के पलटते ही जोर से झटका लगने पर उनकी नींद टूट गई। उन्हें कुछ सूझ नहीं आ रहा था। धूमाल पार्टी के सदस्य किसी तरह खुद को संभाले, तो पंकज कुमार देवदास सहित आधे दर्जन से अधिक लोग घायल मिले। वहीं माजदा का चालक केबिन में ही फंसा हुआ था। उसे गंभीर चोटें आई थीं।

संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। खास बात यह है कि घटना की सूचना न तो कटघोरा पुलिस को दी गई और न ही अस्पताल पुलिस चौकी को।