चोटिल फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

चोटिल फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

February 21, 2025 Off By NN Express

कराची । पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गये है। फखर को कल टूर्नामेंट की शुरुआती मुकाबले शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर विल यंग की गेंद पर कवर ड्राइव का पीछा करते हुए चोट लग गई थी और मैदान में उपचार के बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा था।