सड़क हादसे में कार सवार दो फोटोग्राफर की घटनास्थल पर ही हुई मृत्यु-1 कोरबा निवासी तो दुसरा पश्चिम बंगाल का निवासी

सड़क हादसे में कार सवार दो फोटोग्राफर की घटनास्थल पर ही हुई मृत्यु-1 कोरबा निवासी तो दुसरा पश्चिम बंगाल का निवासी

February 20, 2025 Off By NN Express

(कोरबा) सड़क हादसे में कार सवार दो फोटोग्राफर की घटनास्थल पर ही हुई मृत्यु-1 कोरबा निवासी तो दुसरा पश्चिम बंगाल का निवासी

  • कार के उड़े परखच्चे
    कोरबा: रायपुर जिले में विधानसभा थाना इलाके में बुधवार देर रात्रि एक सड़क हादसा हुआ है। जिसमे एक कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं एयरबैग खुलने के बावजूद भी कार में सवार 2 युवकों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।
    जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान संदीप राय उम्र (28 वर्ष) पश्चिम बंगाल निवासी और दीपक साहू कोरबा निवासी के रूप में की गयी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों शंकर नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर फोटोग्राफर का काम करते थे। पुलिस दोनों के परिजनों से संपर्क कर रही है। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।