विधायक देवेंद्र यादव को मिली जमानत

विधायक देवेंद्र यादव को मिली जमानत

February 20, 2025 Off By NN Express

रायपुर । बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कल दोपहर या शाम तक उनकी जेल से रिहाई संभव है।

देवेंद्र यादव के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें राहत दी। अब कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उन्हें जेल से बाहर लाया जाएगा।

इस फैसले के बाद उनके समर्थकों में उत्साह है, और कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी रिहाई के बाद स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं।