संस्कारधानी के समाजसेवी सरदार सुरजीत सिंह भाटिया पंचतत्व में विलीन

संस्कारधानी के समाजसेवी सरदार सुरजीत सिंह भाटिया पंचतत्व में विलीन

February 19, 2025 Off By NN Express

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित कई हस्तियां हुईं शामिल

रायपुर । छत्तीसगढ़ अंचल के वयोवृद्ध और संस्कारधानी के वरिष्ठ समाजसेवी व राजनांदगांव गुरुद्वारे के प्रधान सरदार सुरजीत सिंह भाटिया का 18 फरवरी को निधन हो गया। 19 फरवरी को सिविल लाइन, रायपुर से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जो मारवाड़ी श्मशान घाट, बूढ़ा तालाब पहुंची, जहां उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।

इस अवसर पर सभी समाजों के प्रमुखों और अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व परिवहन एवं वन मंत्री मो. अकबर, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व विधायक अरूण वोरा, विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, भाजपा नेता अशोक चौधरी, राय सिंह ढिकोला, उद्योगपति मनीष गुप्ता, समाजसेवी बहादुर अली, होटल सागर इंटरनेशनल के संचालक विजय अग्रवाल, समाजसेवी दिनेश लोहिया, प्रिंस भाटिया, राजा भाटिया, राजू भाटिया, एडीजी इंटेलिजेंस अमित कुमार सहित कई गणमान्य लोग इस अंतिम संस्कार में उपस्थित हुए।

परिवार के सदस्यों में गुलबीर सिंह भाटिया, बलदेव सिंह भाटिया (पप्पू), निलू भाटिया, प्रभजोत सिंह भाटिया एवं उनके अन्य परिजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई, रायपुर एवं बिलासपुर से बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग पहुंचे और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सरदार सुरजीत सिंह भाटिया के सामाजिक योगदान को सदैव याद किया जाएगा।