
जयशंकर ने हिंद महासागर सम्मेलन में की विक्रमसिंघे से मुलाकात
February 18, 2025कोलंबो । विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आठवें हिंद महासागर सम्मेलन के दौरान श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ मुलाकात की। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी। दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सहयोग और समुद्री सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया, जिसमें हिंद महासागर क्षेत्र में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।