झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रवंशी…

झाड़ू लेकर सड़क पर उतरे नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रवंशी…

February 16, 2025 Off By NN Express

चुनाव जीतने के दूसरे दिन स्वच्छ शहर-सुंदर शहर’ बनाने का संकल्प लेकर काम शुरू

कवर्धा । नगर पालिका परिषद कवर्धा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने चुनाव जीतने के अगले ही दिन अपने हाथ में झाड़ू उठाकर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका टीम के साथ शहर की सड़कों पर उतरकर ‘स्वच्छ शहर-सुंदर शहर’ बनाने का संकल्प लिया।

पहले दिन स्वच्छता अभियान पर जोर
अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के पहले ही दिन चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने नगर पालिका परिषद से लेकर महामाया मंदिर परिसर, भारत माता सौंदर्यीकरण स्थल, अंबेडकर चौक, शिवाजी चौक, रानी झांसी बालोद्यान, शारदा संगीत महाविद्यालय और बस स्टैंड परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

स्वच्छ भारत अभियान के प्रति प्रतिबद्धता
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ अभियान को साकार करने के लिए वह नगर पालिका टीम और जनता के साथ मिलकर काम करेंगे। उप मुख्यमंत्री एवं विधायक विजय शर्मा के मार्गदर्शन में कवर्धा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने चुनाव जीतने के बाद पहला दिन स्वच्छता को समर्पित किया।

नगरवासियों से स्वच्छता की अपील
चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों से निकलने वाले कचरे को नगर पालिका की सफाई गाड़ियों में डालें ताकि शहर को स्वच्छ रखा जा सके। उन्होंने दुकानदारों से अनुरोध किया कि वे अपने आसपास सफाई बनाए रखें और कचरे के लिए डस्टबिन का उपयोग करें।

नगर पालिका टीम की भागीदारी

इस सफाई अभियान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रोहित साहू, कार्यपालन अभियंता एम.एल. कुर्रे, उप अभियंता वीरेंद्र नवघरे समेत समस्त नगर पालिका अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।