
पाकिस्तान में उर्स से पहले दो सड़क हादसों में 16 लोगों की मौत, 45 घायल
February 16, 2025पाकिस्तान,16 फ़रवरी 2025/ दो अलग-अलग हादसों में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसे लाल शाहबाज कलंदर के उर्स से पहले हुए
पहला हादसा सिंध के शहीद बेनजीराबाद जिले के काजी अहमद कस्बे के पास हुआ, जहां एक वैन ट्रेलर से टकरा गई। जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
वहीं, दूसरा हादसा पंजाब के खैरपुर जिले के रानीपुर के पास हुआ। यहां बस हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए।