
लापरवाही और नाकामी, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ को लेकर केंद्र पर भड़के राहुल गांधी
February 16, 2025नई दिल्ली । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर आम से लेकर खास लोग तक दुख जता रहे हैं और रेलवे ने एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है, जिससे इस भगदड़ के पीछे का कारण पता चल सके।
राहुल ने सरकार पर साधा निशाना
इस बीच कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इस भगदड़ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि कई लोगों की मौत और कईयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है।
उन्होंने रेलवे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शिघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं’।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, ‘प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े’।