विनय मिश्रा का मृत शरीर मानवता की भलाई के लिए दान

विनय मिश्रा का मृत शरीर मानवता की भलाई के लिए दान

February 15, 2025 Off By NN Express

दुर्ग । दुर्ग निवासी विनय मिश्रा के मरणोपरांत उनका मृत शरीर मानवता की भलाई के लिए चिकित्सा अध्ययन हेतु मेकाहारा रायपुर को दान किया गया। देहदान हेतु 2017 में मिश्रा परिवार के चार सदस्यों रवि मिश्रा, मुन्नी मिश्रा, वर्षा मिश्रा और विनय मिश्रा ने

प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के माध्यम से देहदान की वसीयत जारी की थी ! जिसमें स्व.रवि मिश्रा के मरणोपरांत 4 मार्च 2018 को मरणोपरांत देहदान किया जा चुका है ! उनके पश्चात उनके पुत्र विनय मिश्रा के मरणोपरांत उनकी भी पार्थिव काया चिकित्सा अध्ययन एवं अध्यापन हेतु दान की गई ! दिवंगत विनय मिश्रा की मृत्यु की सूचना परिजनों द्वारा प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी को दिए जाने के पश्चात देहदान की औपचारिकता संपन्न करवाई गई !

देहदान के इस पुनीत कार्य हेतु मृतक विनय मिश्रा की मां मुन्नी मिश्रा,बहन वर्षा मिश्रा के अलावा प्रनाम के स्वयंसेवक पवन केसवानी, देवेंद्र लहरी और राकेश साहू ने अपनी विशेष सहभागिता प्रदान की !

प्रनाम द्वारा 2017 वर्षों से लगातार छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के नाम 2121 लोगों की देहदान की वसीयतें जमा करवाई जा चुकी है ! जिसमें 229 लोगों के मरणोपरांत उनकी पार्थिव काया छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में अध्ययन एवं अध्यापन कार्य के माध्यम से मानवता की भलाई के लिए समर्पित की हो चुकी है। देहदान और अंगदान के इच्छुक प्रनाम के हेल्पलाइन नंबर 9479273500 में संपर्क कर सकते हैं।