मैंने संभाजी महराज का किरदार निभाने के लिये 25 किलो वजन बढ़ाये : विक्की कौशल

मैंने संभाजी महराज का किरदार निभाने के लिये 25 किलो वजन बढ़ाये : विक्की कौशल

February 14, 2025 Off By NN Express

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने बताया कि फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महराज का किरदार निभाने के लिये उन्होंने 25 किलो वजन बढ़ाया। राजधानी दिल्ली में हाल हीं में अपनी फिल्म छावा के प्रमोशन के लिये अपनी टीम के साथ पहुंचे विक्की कौशल ने कहा, वैसे तो मैंने बहुत सी बायोपिक में काम किया है लेकिन फिल्म छावा में जो किरदार मैंने निभाया वो संभाजी महराज के साथ जुड़ी मेरी आस्था है। 

मैंने इस फिल्म में अपना 100 प्रतिशत दिया है।’उन्होंने कहा, ‘छत्रपति संभाजी का किरदार निभाना मेरे लिये इतना आसान नहीं था, मुझे सैम बहादुर के बाद सीधे छावा में काम करने आना था और मेरे लिये वजन बढ़ाना काफी ज़्यादा ज़रूरी था क्योंकि मैं पतला दुबला सा था और अपने किरदार को शानदार बनाने के लिये मुझे 25 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था और अपने बाल भी लम्बे किये मैंने घुड़सवारी से तलवारबाज़ी तक सबकुछ सीखा है साथ ही अपने भाषा पर काम किया।