नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को

नेशनल लोक अदालत 8 मार्च को

February 13, 2025 Off By NN Express

प्रधान जिला न्यायाधीश ने अधिवक्ता संघ की बैठक लेकर की समीक्षा

उत्तर बस्तर कांकेर । आगामी 08 मार्च को छत्तीसगढ़ राज्य में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उक्त नेशनल लोक अदालत में अधिक-से-अधिक  प्रकरणों  के निराकरण एवं तैयारी की समीक्षा करने प्रधान जिला न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव द्वारा आज अधिवक्ता संघ कांकेर में बैठक ली गई। बैठक में इस बात पर विशेष चर्चा की गई की न्यायालय में लंबित प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में राजीनामा के माध्यम से लोक अदालत में निराकृत किए जाने का प्रयास किया जाए। इस दौरान अधिवक्ताओं को सुझाव दिया गया कि वे अपने पक्षकारों के प्रकरणों को राजीनामा के आधार पर निराकृत कराए जाने के बारे में जरूरी समझाइश दें और उसे राजीनामा हेतु चर्चा करने के लिए न्यायालय समक्ष लेकर आए। उक्त बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी सचिव भास्कर मिश्र, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र देव सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।