रैगिंग: 5 छात्र गिरफ्तार, फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों को बनाया निशाना

रैगिंग: 5 छात्र गिरफ्तार, फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों को बनाया निशाना

February 12, 2025 Off By NN Express

कोट्टयम,12 फरवरी 2025 : कॉलेजों में रैगिंग के नाम पर मार पीट शोषण की कई खबरें आती हैं जहां छात्र सीनियरिटी के नाम पर जूनियर्स का शोषण करने लगते हैं. कई मामलों में तो त्रस्त छात्र आत्महत्या तक कर लेते हैं. ताजा मामला केरल के कोट्टयम में सरकारी नर्सिंग कॉलेज का है. यहां कुछ पीड़ित छात्रों ने पुलिस में शिकायत दी तो मामला सामने आया. कोट्टयम में सरकारी नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग को लेकर शिकायतें आने के बाद , पुलिस ने थर्ड ईयर के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया है.फर्स्ट ईयर के तीन छात्रों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया कि संस्थान में लगभग तीन महीने से रैगिंग चल रही थी.

शिकायत के मुताबिक, रैगिंग की शुरुआत पिछले नवंबर में हुई थी. छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें नग्न खड़े होने के लिए मजबूर किया गया और वेटलिफ्टिंग के लिए बने डम्बल का उपयोग करके उनके साथ क्रूरता की गई. आरोपों में कम्पास और इसी तरह की वस्तुओं का उपयोग करके चोटें पहुंचाना और फिर घावों पर लोशन लगाना शामिल है. इसके अलावा, उन्हें अपने चेहरे, सिर और मुंह पर क्रीम लगाने के लिए मजबूर किया गया. शिकायत में यह भी कहा गया है कि सीनियर छात्र नियमित रूप से रविवार को शराब खरीदने के लिए जूनियर छात्रों से पैसे वसूलते थे और अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे. रैगिंग पर कड़े कानून और यूजीसी की सख्त गाइडलाइंस के बावजूद ये समस्या रुक नहीं रही. कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक नामी कॉलेज के छात्रों के बीच रैगिंग को लेकर जमकर मारपीट हुई थी. ये मारपीट काफी देर तक चली जहां छात्र एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाते रहे.