
सहायक यंत्री हुआ आनलाईन फ्रॉड का शिकार
February 12, 2025भिलाई । नगर के सीएसपीटीसीएल के सहायक यंत्री ऑनलाईन फ्राड के शिकार हो गये। बिना लेन देन के उनके खाते से अचानक 5 लाख 29 रूयये कट गये। पहले उनके मोबाइल पर ओटीपी आया और उसके बाद खाते से 5 लाख 29 रुपए की कटौती का मैसेज आया। पीडित ने तत्काल बैंक से संपर्क किया और इसकी जानकारी दी लेकिन बैंक ने जब कोइ कदम नही उठाया तो पीडित सहायक यंत्री ने स्मृति नगर पुलिस चौकी में इसकी शिकायत की। जिस पर स्मृति नगर पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए है। अनिल मैथ्यु सीएसपीटीसीएल जामुल में सहायक यंत्री के पद पर कार्यरत है।
प्लाट नं. 46 सड़क नं. 01 पुष्पक नगर, दुर्ग में रहते हैं। पत्नी श्रीमति एलिजाबेथ के साथ संयुक्त खाता आईसीआईसीआई बैंक नेहरू नगर भिलाई मे है। 5 जनवरी 2025 को सहायक की यंत्री अनिल के मोबाइल पर शाम 4:00 बजे एक ओटीपी का मैसेज आया और मोबाईल में एक ओटीपी आया और अगले ही पल में खाते से पैसा किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गया जो कि अनिल मैथ्यू द्वारा नहीं किया गया है।
सहायक यंत्री द्वारा तत्काल बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क किया और उन्हे संदिग्ध लेन देन के बारे में सूचित किया. परंतु अब तक कोई संतोसजनक समाधान प्राप्त नहीं हुआ है। फिर उसके बाद पुन-आईसीआईसीआई बैंक से मैसेज आया। जिसमे हमारे खाता से 500029.50 का डेबिट इंटरनेट बैकिंग के माध्यम से होना दिखाया। जिससे अनिल मैथ्यू को ऑनलाईन धोखाधडी होने की जानकारी हुई जिसकी शिकायत सहायक यंत्री ने ऑनलाईन 1930 में किया था। स्मृति नगर चौकी पुलिस के द्वारा अपराध धारा 66 डी आई टी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद् कर विवेचना मे लिया जाता है।