दिल्‍ली की जीत के बाद जोश से लबरेज हैं भाजपा कार्यकर्ता

दिल्‍ली की जीत के बाद जोश से लबरेज हैं भाजपा कार्यकर्ता

February 12, 2025 Off By NN Express

नई दिल्ली ।   दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आ चुका है। केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े नाम हार चुके हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की बहुत बुरी हार हुई है। कांग्रेस की कहीं चर्चा नहीं है, क्योंकि पार्टी लगातार तीसरी बार खाता खोलने में नाकाम रही है।

यह सवाल यही है कि भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? कई नाम रेस में बताए जा रहे हैं जिनमें मनोज तिवारी, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा शामिल हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी और नुपूर शर्मा की चर्चा भी है।

दिल्‍ली सीएम की रेस में आगे केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, एमपी से भी है उनका कनेक्शन

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार का राष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ेगा। पंजाब में हलचल तेज हो सकती है। इंडी गठबंधन में उठा-पटक हो सकती है।