फेसबुक पर महिला बनकर की दोस्ती, फिर किया धोखा, विधवा से शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध, अब मुकर गया

फेसबुक पर महिला बनकर की दोस्ती, फिर किया धोखा, विधवा से शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध, अब मुकर गया

February 11, 2025 Off By NN Express

जमुई,11 फ़रवरी 2025/ झाझा की एक विधवा महिला के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़िता मंगलवार को कोडरमा पहुंची और एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि कोडरमा के युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब वो शादी से मुकर रहा है

महिला ने बताया कि उसके पति की 2017 में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। करीब 5 साल पहले उन्हें फेसबुक पर ‘लक्ष्मी कुमारी’ नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। दोस्ती के कुछ महीनों बाद लक्ष्मी ने अपने कथित भाई के जरिए गया में नौकरी दिलाने का प्रस्ताव रखा।

आरोप है कि संदीप ने शादी का झांसा देकर और बच्चों को अपनाने का वादा कर होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
वीडियो कॉल पर नियमित बातचीत होती रही

दो बच्चों की परवरिश की चिंता में महिला नौकरी के लिए गया स्टेशन पहुंची। वहां उसकी मुलाकात कोडरमा के सतगावां निवासी संदीप से हुई। संदीप ने बताया कि वही लक्ष्मी कुमारी बनकर उससे बातचीत कर रहा था। आरोप है कि संदीप ने शादी का झांसा देकर और बच्चों को अपनाने का वादा कर होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

पीड़िता के अनुसार, इसके बाद दोनों के बीच वीडियो कॉल पर नियमित बातचीत होती रही, लेकिन अब आरोपी शादी से मुकर गया है।

महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है

महिला ने बताया कि जब वह संदीप से विधि विधान से शादी करने और उसे अपने घर ले जाने को लेकर चर्चा करती तब वह हमेशा टालमटोल करता था। अक्टूबर 2024 में संदीप कुमार ने धोखे से रिकॉर्ड किए गए उसकी अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो उनके गांव के मुखिया समेत पूरे मोहल्ले में वायरल किया गया।

किसी प्रकार का रिश्ता रखने से इनकार कर दिया

महिला ने जब संदीप से संपर्क किया तो उसने किसी प्रकार का रिश्ता रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने संदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

अभियुक्त की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा: एसपी

इधर, मामले को लेकर एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि अभियुक्त की खोजबीन की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।