निकाय चुनाव मतदान के बाद कांग्रेस ने जताया मतदाताओं का आभार

निकाय चुनाव मतदान के बाद कांग्रेस ने जताया मतदाताओं का आभार

February 11, 2025 Off By NN Express

रायपुर । नगरीय निकाय चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस ने मतदाताओं अपने कार्यकर्ताओं और मतदान कर्मियों, चुनाव से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश भर से जो खबरें आ रही है उससे साफ हो गया कि प्रदेश के सभी निकायों में मतदान कांग्रेस के पक्ष में हुआ है और राज्य के अधिकांश नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव जीत कर आ रहे है। मतदान क्रेंद्र के बाहर कांग्रेस के पंडालों मे लगी मतदाताओं की भीड़ इस बात का स्पष्ट संदेश है कि जनादेश कांग्रेस के पक्ष में आयेगा।

दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश के अनेक स्थानों पर ईवीएम के बंद होने, बिगड़ने की शिकायतें आई, दुर्भाग्यजनक था लोगों को अपने मतदान का प्रयोग करने घंटों इंतजार करना पड़ा। कुछ स्थानों पर सत्तारूढ़ दल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सत्ता बल का प्रयोग कर मतदान में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया। उसके बावजूद मतदाताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धैर्य का परिचय दिया तथा लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मतदान संपन्न करवा कर दिखाया।