वोटिंग के दौरान मतदाता की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत, मचा हड़कंप

वोटिंग के दौरान मतदाता की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत, मचा हड़कंप

February 11, 2025 Off By NN Express

धमतरी,10 फ़रवरी 2025 । नगर पंचायत नगरी में मतदान के दौरान एक दुखद घटना सामने आई। वार्ड नंबर 12 में एक मतदाता की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिससे मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। मतदाता की मौत से क्षेत्र में शोक का माहौल है। अधिकारियों ने परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।