बिलासपुर: मतदान सामग्री के साथ मतदान दल उत्साह से हुए रवाना

बिलासपुर: मतदान सामग्री के साथ मतदान दल उत्साह से हुए रवाना

February 10, 2025 Off By NN Express

कलेक्टर ने मतदान दलों से चर्चा कर दी शुभकामनाएं

बिलासपुर । जिले में 11 फरवरी को होने वाले 7 नगरीय निकायों के 631 मतदान केन्द्रों के लिए आज निर्धारित केन्द्रों से मतदान सामग्री का वितरण सवेरे 8 बजे से किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतदान दलों से चर्चा कर अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सामग्री वितरण का जायजा लिया। मतदान दलों से मिलकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने कहा है। 

इस अवसर पर एसपी रजनेश सिंह, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार और सीईओ संदीप अग्रवाल भी मौजूद थे। 5 लाख 96 हजार से ज्यादा मतदाता आज 11 फरवरी को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर ने लोगों से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपील की। 

कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में नगर निगम बिलासपुर अंतर्गत आने वाले 70 वार्डो की सामग्री वितरण के लिए बनाए गए काउंटर से सामग्री वितरण किया गया। सामग्री वितरण के लिए 300 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त किए गए थे। प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला गया। सामग्री वितरण के लिए बनाए गए काउंटर से मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों ने अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए सामग्री प्राप्त की और अपने दल के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए। उनके साथ सेक्टर अधिकारी भी रवाना हुए। दल के साथ एक-एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे। जिले में निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 2 हजार 776 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें रिजर्व मतदान कर्मी भी शामिल है। 

गौरतलब है कि जिले में 7 नगरीय निकायों में कुल 160 वार्ड हैं जिनके लिए 631 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नगर पालिका परिषद तखतपुर के लिए सांस्कृतिक भवन राम नगर गेट के पास, नगर पालिका परिषद रतनपुर के लिए शहीद नूतन सोनी स्कूल, नगर पालिका परिषद बोदरी के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला बोदरी, नगर पंचायत बिल्हा के लिए सांस्कृतिक भवन महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 05, नगर पंचायत कोटा के लिए सांस्कृतिक भवन डीकेपी स्कूल परिसर एवं नगर पंचायत मल्हार के लिए नवोदय विद्यालय मल्हार को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। इनके अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण कर यहां से आज रवाना किया गया। 

मतदान दलों को वितरित की गई मतदान सामग्री में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, स्पेशल टैग, ग्रीन पेपर, मतपत्र, स्ट्रीप सील, कम्पाटमेंट और स्टेशनरी सहित अन्य चीजे शामिल है। मतदान केन्द्रों में मतदान दल पहुँच  गये हैं। मतदान केन्द्रों में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।